यशोदा हॉस्पिटल ने स्पाइन और इंटरवेंशनल पेन मैनेजमेंट वर्कशॉप आयोजित किया

वर्कशॉप का उद्घाटन यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी की एमडी, डॉ. उपासना अरोड़ा ने किया।

  • news1bharat
  • Last Updated :

 

नोएडा – यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी ने स्पाइन और इंटरवेंशनल पेन मैनेजमेंट पर अपनी 19वीं वर्कशॉप आयोजित की। इस वर्कशॉप का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त दर्द विशेषज्ञ डॉ. नीरज जैन (एमडी,एफआईएमएसए, एफआईपीपी,सीआईपीपी) और एनआईआईएमएस के चेयरमैन डॉ. देवेश कुमार सिंह ने किया।

वर्कशॉप का उद्घाटन यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी की एमडी, डॉ. उपासना अरोड़ा ने किया। इसमें दक्षिण-पूर्व एशिया के 15 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को डायलेक्टिक लेक्चर, मैनकिन सत्र और कैडावर हैंड्स-ऑन मॉड्यूल के जरिए खास प्रशिक्षण दिया गया। नोएडा के नोएडा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज(एनआईआईएमएस) में आयोजित इस वर्कशॉप में 80 एंडोस्कोपिक प्रक्रियाओं का लाइव डेमो भी दिखाया गया।

यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी के सीएमडी, डॉ. पी.एन. अरोड़ा ने कहा कि यह वर्कशॉप स्पाइन और पेन मैनेजमेंट में नवाचार और बेहतर इलाज की दिशा में हमारा कदम है। हमारा विज़न एक ऐसा संस्थान स्थापित करना है जो न केवल चिकित्सा विशेषज्ञता को बढ़ाए, बल्कि इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में मरीजों की देखभाल को भी नया आयाम दे। इस आयोजन में मुंबई के डॉ. शांतनु मलिक, यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के एनेस्थीसिया प्रमुख, डॉ. सुनील शर्मा, और सीओओ, डॉ. सुनील डागर ने भी योगदान दिया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *