ग्रेटर नोएडा की सोसायटीज में धूमधाम से मनाया गया वसंत पंचमी उत्सव
ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा की विभिन्न सोसायटीज में वसंत पंचमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान लोगों ने सरस्वती पूजन किया और दान पुण्य करने के साथ ही एक दूसरे को वसंत पंचमी की बधाई दी।
पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्टे सोसायटी में क्यूरियस माइंड प्ले स्कूल के बच्चों के साथ वसंत पंचमी उत्सव मनाया गया। इस दौरान बच्चे और शिक्षिकाएं पीले कपड़े पहनकर पहुंचे। एक नन्ही मुन्नी छात्रा को सरस्वती बनाकर उसकी पूजा की गई। बच्चों को वसंत पंचमी के महत्व के बारे में बताया गया।
साथ ही बताया गया कि कैसे वसंत ऋतु में चारो ओर हरियाली छा जाती है। एसकेए मेट्रोविले और दिव्या टॉवर्स सोसायटी के मंदिर में वसंत पंचमी पर पूजा अर्चना की गई। इस दौरान लोगों ने मंदिर में दान पुण्य भी किया। एसकेए के डायरेक्टर संजय शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के उत्सव लोगों में उर्जा का संचार करते हैं, साथ ही हमें अपनी संस्कृति और समाज से भी जोड़ते हैं।