(Hindi) Weather update : दिल्ली-NCR में ठंड के साथ कोहरे की मार, 60 विमान किए डायवर्ट, ट्रेनों भी अटकीं, पहाड़ों पर हो सकती है बर्फबारी
-
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए जा रहे हैं तो जरूर पढ़ लें यह खबर
नए साल की आहट के साथ ही दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और यूपी समेत पूरा उत्तर भारत कोहरे और ठंड की चपेट में आकर कंपकंपा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले 5 दिन तक घना कोहरा छाया रहा सकता है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. भीषण ठंड के चलते गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जिले में 29-30 दिसंबर की छुट्टी की घोषणा कर दी गई. घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के चलते कई फ्लाइट्स डायवर्ट की गईं और कई ट्रेनें भी प्रभावित हुईं हैं.
उत्तर भारत के कई हिस्सों में बृहस्पतिवार को दिनभर कोहरे की चादर छाई रही. दिल्ली-एनसीआर में रात सर्द हवाओं के साथ कई इलाके धुंध की चपेट में आ गए. कोहरे और लो विजिबिलिटी के कई सड़क हादसे भी हुए. कोहरे के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाली करीब 60 फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया है. 134 फ्लाइट्स और 22 ट्रेनों में देरी हुई.
– IMD के मुताबिक, गुरुवार को यूपी, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बेहद घना कोहरा छाया रहा. पटियाला, अंबाला, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, पालम, बरेली, लखनऊ, वाराणसी और ग्वालियर में विजिबिलिटी 30 मीटर से कम रही.
पहाड़ों पर न्यू ईयर सेलिब्रेट करने जा रहे हैं तो पहले ये जान लें.
– जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड व अन्य पहाड़ी इलाकों में 30 और 31 दिसंबर को हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया गया है. जम्मू में घने कोहरे और ठिठुरन का असर शुक्रवार को भी बरकरार रहा. इससे पहले गुरुवार को घने कोहरे के चलते जम्मू आने वाली 6 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया जबकि 11 ट्रेन अपने निर्धारित समय से 10 से 12 घंटे देरी से चल रही है. यही हाल शुक्रवार को भी है. विजिबिलिटी जीरो होने के चलते न केवल सड़क और रेल यातायात पर असर पड़ा है, बल्कि हवाई यात्रा भी प्रभावित हुई है.
– इतना ही नहीं 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक यूपी, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.
– गौतमबुद्ध नगर जिले में घने कोहरे और भीषण सर्दी की वजह से जिला प्रशासन ने 12 वीं तक के सभी विद्यालयों में 29 और 30 दिसंबर को छुट्टी की घोषणा की है.
– IMD ने 31 दिसंबर तक दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए बहुत घने कोहरे की चेतवानी जारी की है. IMD ने घने कोहरे में गाड़ी चलाते वक्त फॉग लाइट का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है.
यूपी में सड़क हादसों में 6 की मौत
यूपी में बृहस्पतिवार सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा और कुछ इलाकों में विजिबिलिटी 40 मीटर से भी कम दर्ज की गई. स्थानीय अधिकारियों ने अगले दो दिन तक सुबह के समय घना कोहरा रहने का अनुमान जताया है. विजिबिलिटी भी 50-60 मीटर तक रह सकती है. यूपी में कोहरे की वजह से कई रोड एक्सीडेंट भी हुए. इन सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए. लखीमपुर खीरी में घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार भाई-बहन की मौत हो गई. उधर, उन्नाव में सड़क किनारे खड़े ट्रक से एक मोटरसाइकिल के टकराने से दो लोगों की मौत हो गई. मुजफ्फरनगर के मिरानपुर में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई.
सीएम योगी ने रद्द किया दौरा
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को बृहस्पतिवार को कम विजिबिलिटी के चलते अपना अयोध्या दौरा रद्द करना पड़ा. सीएम योगी को 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अयोध्या यात्रा से पहले व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने जाना था. पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में नए एयरपोर्ट और नए रेल भवन का उद्घाटन करेंगे.