(Hindi) 55 साल पहले आई थी एक और RRR, फैंस के बीच मचा दी थी धूम, थिएटरों में लगा शतक
न्यूज 1 भारत/ मनोरंजन डेस्क।
100 साल से ज्यादा पुराने हिंदी सिनेमा की बात ही कुछ और है. 100 सालों में एक से बढ़कर एक ऐसी फिल्में बनी जिन्होंने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली. वहीं कुछ ऐसी बनीं, जो चंद रोज में ही डब्बा बंद हो गई. किसी फिल्म की कहानी को लोग आज भी याद करते हैं तो किसी के गानों को आज भी गाहे-बगाहे गुनगुनाते रहते हैं. 55 साल पहले RRR की ही टक्कर एक गजब फिल्म बनी थी, जिसने सिनेमाघरों में शतक जमा डाला था और इस फिल्म में कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार यानी काका राजेश खन्ना नजर आए थे.
जिस फिल्म की आज हम बात कर रहे हैं, वो फिल्म वर्ष 1969 में रिलीज हुई थी. फिल्म में राजेश खन्ना के साथ पर्दे पर शर्मिला टैगोर दिखाई दी थीं. फिल्म ने पर्दे पर आते ही धूम मचा दी थी. ये इस सुपरस्टार जोड़ी की पहली सुपरहिट फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी.
60 के दशक में ही लगा दिया था ‘शतक’
1969 में थिएटर्स में दस्तक देने वाली यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि ‘आराधना’ थी. राजेश खन्ना ने उस दौरान कई ब्लॉकबस्टर सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. राजेश खन्ना अकेले ऐसे इंडियन एक्टर रहे हैं, जिन्होंने लगातार 15 सोलो हीरो वाली ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. लेकिन, उनकी एक फिल्म ऐसी रही, जो सिनेमाघरों में तीन साल तक धमाल मचाती रही थी. IMDb के अनुसार, ‘आराधना’ 60 के दशक में 100 से ज्यादा दिनों तक थिएटर्स में चलने वाली पहली फिल्म बन गई. ‘आराधना’ उस वक्त दक्षिण भारत के सिनेमाघरों में तीन साल लगातार चलने वाली फिल्म बनीं.
कहा जाता है उस जमाने की RRR
फिल्म के क्रेज को देखते हुए इसका तमिल और तेलुगु भाषा में भी रीमेक बनाया गया. हैरानी की बात यह रही कि दोनों ही वर्जन सुपर-डुपर हिट रहे. इस फिल्म के बाद काका और शर्मिला टैगोर की जोड़ी को कई फिल्ममेकर्स ने कई बार साइन किया. एक इंटरव्यू के दौरान शर्मिला ने कहा कि दरअसल ‘आराधना’ हमारे जमाने की RRR थी.
काका नहीं थे पहली पसंद
शक्ति सामंत के निर्देशन में बनी ‘आराधना’ को बनाने से पहले शक्ति इसे बनाने की इच्छा छोड़ चुके थे. बाद में उन्होंने ये फिल्म बनाई और फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. राजेश खन्ना के करीबी रहे भूपेश रासीन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि काका फिल्म आराधना के लिए पहली पसंद नहीं थे, बल्कि उनकी पहली च्वाईस शम्मी कपूर थे. शम्मी और शर्मिला टैगोर की जोड़ी उस जमाने में काफी हिट मानी जाती थी. शम्मी ने जब इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया तब ये फिल्म राजेश खन्ना की झोली में आकर गिरी थी.
55 साल पहले किया था 17.85 करोड़ का कलेक्शन
‘आराधना’ ने 1969 में रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर 17.85 करोड़ रुपये की कमाई की थी, आज के हिसाब से देखें तो इस फिल्म ने 900 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. इस हिसाब से फिल्म आराधना RRR को भी टक्कर देती है.