(Hindi) जीडीए से लाखों वसूलकर भी इंदिरापुरम को साफ नहीं कर रही नेचर क्लीन इनवायरो कंपनी
(Hindi) ठेकेदार कंपनी के खिलाफ पार्षद प्रीति जैन ने उठाई आवाज, जीडीए की मिलीभगत से चल रहा खेल
- news1bharat
- Last Updated :
न्यूज 1 भारत/ इंदिरापुरम
इंदिरापुरम में जीडीए की नाक के नीचे जीडीए के ठेकेदार द्वारा कूड़े का खेल खेला जा रहा है। जीडीए द्वारा नियुक्त नेचर क्लीनिंग कंपनी सभी सोसाइटियों से पैसे लेकर कूड़ा एकत्रित करता है। पूर्व में यह सुविधा निशुल्क थी लेकिन अब लोगों से लाखों रुपये वसूला जा रहा है। इसके बावजूद पूरा इंदिरापुरम कूड़े और गंदगी (Indirapuram Garbage Issue) से जूझ रहा है।
पार्षद प्रीति जैन ने बताया कि पूर्व में सोसाइटी के गेट से जीडीए द्वारा कूड़ा उठाया जाता था। यह कूड़ा सुखा कूड़ा एवं गिला कूड़ा मिक्स होता था। जिसको कुछ सोसाइटियां कबाड़ी को कूड़ा बेचकर पैसा लेती थी। परंतु अब पैसा लेने की जगह जीडीए द्वारा निर्धारित शुल्क दे रही हैं। लेकिन पैसे देने के बाद भी कूड़ा सड़क पर फैला कर गिला एवं सुखा कूड़ा अलग-अलग करने का कार्य ठेकेदार की मिली भगत से चल रहा है। नेचर क्लीन कंपनी मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगा रही है।
जीडीए अधिकारी सबकुछ जानकर भी अनजान बने हैं। बताया जा रहा है कि यह कूड़े का खेल कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से ही चल रहा है। इसकी बहुत बार फोटो के साथ कंप्लेंट जीडीए के पीयूष सिंह तथा अन्य अधिकारियों को भी की जा चुकी है। कूड़ा सड़क पर फैले रहने के कारण गंदगी बदबू आदि से लोग बीमार भी पडते हैं, मच्छर भी फैलते हैं। परंतु जीडीए के कान पर कोई भी असर नहीं पड़ता। कूड़े को शाम 4:00 बजे तक 5:00 बजे तक भी कूड़ा उठाने की जगह इसी की दुकानदारी एवं कार्य सड़कों पर चलता रहता है। यह शिकायत पार्षद प्रीति जैन एवं पूर्व पार्षद के अधिकारियों को कर चुके हैं। परंतु यह किसका संरक्षण है कि इस तरह की गंदगी लगातार सड़कों पर फैलाई जा रही है।