(Hindi) साधकों ने जरूरतमंदों को भोजन और वस्त्र वितरित किया
(Hindi) अन्नदानम वस्त्रदानम सेवा के माध्यम से वस्त्र और भोजन का वितरण किया जाता है
- news1bharat
- Last Updated :
न्यूज 1 भारत/दिल्ली।
श्रीमद् राजचंद्र मिशन के तत्वावधान में दिल्ली के अशोक विहार में साधकों द्वारा पारंपरिक अन्नदान और वस्त्रदान किया गया। इस मौके पर 1000 से अधिक जरूरतमंदों को भोजन और वस्त्र प्रसाद के रूप में प्राप्त हुए। वहां मौजूद साधकों ने कहा कि श्री गुरु रत्ना प्रभु ने हमसब को आत्मकल्याण के लिए सेवा का मार्ग दिखाया है।
साधकों ने कहा कि गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। किसी जरूरतमंद को भोजन, वस्त्र मिल जाए तो इससे बड़ा धर्म कोई नहीं हो सकता। नर सेवा ही नारायण सेवा है। वहां मौजूद साधकों ने कहा कि हर महीने जरूरतमंदों को अन्नदानम वस्त्रदानम सेवा के माध्यम से वस्त्र और भोजन का वितरण किया जाता है। इस अवसर पर श्री गुरु रत्ना प्रभु ने कहा कि अन्नदान या वस्त्रदान की पवित्र भेंट हमेशा भारतीय आध्यात्मिक परंपरा और लोकाचार का हिस्सा रहा है।
श्रीमद राजचंद्र मिशन के सभी साधकों को जरूरतमंदों के लिए अन्नदान और वस्त्रदान में सहयोग देने में सक्षम होने का सौभाग्य मिला है। इन सभी उत्साही साधकों ने मानव चेतना को विकसित करने के लिए अथक समर्पण और लगन के साथ सभी की खुशहाली में योगदान देने के लिए अपना जीवन अर्पित किया है