(Hindi) अफगानिस्तान के साथ पहला टी-20 कल, रोहित शर्मा तोड़ेंगे एक और रिकार्ड, अभी तक उनके दोस्त के नाम था रिकार्ड
न्यूज 1 भारत/ नई दिल्ली
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शायद ही कोई रिकार्ड होगा जो रोहित शर्मा और विराट कोहली ने नहीं तोड़ा होगा. हालांकि 11 जनवरी को अफगानिस्तान के साथ खेले जाने वाले पहले टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा एक ऐसा रिकार्ड तोड़ने जा रहे हैं जिसके विराट कोहली आसपास भी नहीं हैं. इतना ही नहीं अभी तक यह रिकार्ड एक भारतीय के ही नाम है. यह खिलाड़ी रोहित शर्मा का बेहद करीबी दोस्त है, लेकिन यह भी सच है कि अब यह रिकार्ड भी रोहित के ही नाम होगा. हालांकि इस रेस में एक विदेशी खिलाड़ी भी है जो रोहित को चुनौती देता है. इस खिलाड़ी का नाम है शॉन विलिअम्स. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि रोहित शर्मा कौनसा रिकार्ड तोड़ने जा रहे हैं.
दिनेश कार्तिक का रिकार्ड तोड़ेंगे रोहित
जिस रिकार्ड की हम बात कर रहे हैं वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शॉन विलिअम्स के नाम है. हालांकि भारत में इस रिकार्ड को दिनेश कार्तिक होल्ड करते हैं. यह रिकार्ड है सबसे लंबे टी-20 करियर का. दिनेश कार्तिक का करियर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे लंबा है. दिनेश ने 1 दिसंबर 2006 को पहला टी-20 मैच खेला था. वहीं अंतिम मैच उन्होंने 2 नवंबर 2022 को खेला था. उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर 15 साल 336 दिन का है जो भारत में सबसे लंबा है.
रोहित अब करेंगे कमाल
दिनेश कार्तिक भले ही सबसे लंबा टी-20 करियर रखते हों लेकिन रोहित के फैंस के लिए 11 जनवरी को अच्छी खबर आएगी. रोहित अफगानिस्तान के खिलाफ दिनेश का यह रिकार्ड तोड़ देंगे. रोहित ने अपना पहला टी-20 मैच 19 सितंबर 2007 को खेला था. आखिरी टी-20 मैच 10 नवंबर 2022 को खेला था. इस तरह अभी उनका करियर 15 साल 52 दिन का है. 11 जनवरी 2024 को रोहित के मुकाबले उतरेंगे तो उनका करियर बढ़कर 16 साल 145 दिन का हो जाएगा.
विलियम्स और शाकिब लिस्ट में टॉप पर हैं.
रोहित शर्मा जब अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में उतर जाएंगे तो उनसे लंबा टी-20 करियर पूरी दुनिया में दो ही खिलाड़ियों का रह जाएगा. पहले हैं शॉन विलियम्स (17 साल 11 दिन) और दूसरे शाकिब अल हसन (16 साल 230 दिन). रोहित शर्मा जिम्बाब्वे के खिलाड़ी विलियम्स और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के बाद तीसरे नंबर पर आ जाएंगे.
विराट इस रिकार्ड में बहुत दूर
रिकॉर्ड की बात आने पर विराट कोहली का जिक्र जरूर होता है. लेकिन सबसे लंबे टी-20 करियर के रिकॉर्ड के मामले में विराट दूर-दूर तक नजर नही आते हैं. विराट का मौजूदा टी-20 करियर सिर्फ 12 साल 151 दिन का है. 11 जनवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ उतरने पर उनका करियर बढ़कर 13 साल 244 दिन हो जाएगा. रवींद्र जडेजा का मौजूदा करियर 14 साल 307 दिन का है. इस समय में दुनिया में 15 ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनका टी-20 इंटरनेशनल करियर 15 साल से ज्यादा है.
इस खिलाड़ी ने खेले हैं सबसे अधिक टी- 20 इंटरनेशनल मैच
अब आप जान लीजिए कि भारत के लिए सबसे अधिक टी-20 इंटरनेशनल मैच किसने खेले हैं. तो इसका जवाब है रोहित शर्मा. रोहित शर्मा ने अब तक भारत के लिए 148 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. यह दुनिया में किसी से भी ज्यादा है. आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग 134 मैच दूसरे नंबर पर है.