(Hindi) Team India’s Performance in 2023: वर्ल्ड कप हारा लेकिन फिर भी सबसे बेहतर रहा टीम इंडिया का रिकार्ड, हर फार्मेट में नंबर-1
न्यूज 1 भारत डेस्क।
टीम इंडिया ने जिस तरह से वर्ल्ड कप की शुरुआत की थी, माना जा रहा था कि यह वर्ल्ड कप हमारा है लेकिन फाइनल में हार के बाद करोड़ों भारतियों के दिल टूट गए. फाइनल में भरे ही मैन इन ब्लू को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन पूरे साल टीम के सभी खिलाड़ियों ने फैंस का दिल जीता. टीम ने सभी फार्मेट्स में शानदार प्रदर्शन किया और टीम नंबर-1 टीम रही। इस दौरान अलग-अलग फॉर्मेट्स में नए खिलाड़ियों को कप्तानी का मौका भी मिला. भारत का 2023 में टेस्ट, वनडे और टी-20 हर फॉर्मेट में दबदबा रहा.
इस साल कुल 45 मैचों में हासिल की जीत –
टीम इंडिया ने साल 2023 में टोटल 66 मैच खेले. इसमें टेस्ट, वनडे और टी-20 मैच शामिल हैं. भारत ने इस दौरान 45 मैचों में जीत हासिल की. हालांकि 17 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना किया. कुल दो मैच ड्रॉ भी रहे. सिर्फ एकदिवसीय फॉर्मेट की बात की जाए तो भारत ने 35 मैच खेले थे. इस दौरान उन्हें 27 मुकाबलों में जीत दर्ज की. वहीं आठ टेस्ट मैच खेलते हुए तीन जीत दर्ज की. उसे टोटल 3 मुकाबलों में हार का भी सामना करना पड़ा. भारत ने 23 टी-20 मुकाबलों में से 15 में जीत दर्ज की. उसे इस फॉर्मेट में सात मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
शुभमन रहे साल के टॉप स्कोरर
अगर टीम इंडिया के लिए इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 खिलाड़ियों पर नजर डालें तो शुभमन गिल टॉप पर रहे. शुभमन ने 48 मैच खेलते हुए 2154 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने सात शतक और 10 अर्धशतक लगाए. शुभमन ने एक दोहरा शतक भी जड़ा. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 208 रन का रहा. विराट कोहली यहां दूसरे नंबर पर रहे. कोहली ने 35 मैच खेलते हुए कुल 2048 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर रहे. रोहित ने 35 मैचों में टोटल 1800 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं.
जडेजा ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट, सर्वश्रेष्ठ बॉलर बने-
अगर भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट पर नजर डालें तो इस साल स्पिन गेंदबाजों का भी दबदबा रहा. रवींद्र जडेजा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. जडेजा ने 35 मैचों में 66 विकेट हासिल किए. कुलदीप यादव कुल 63 विकेटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे. कुलदीप ने कुल 39 मैच खेले. मोहम्मद सिराज यहां तीसरे नंबर पर रहे. सिराज ने 34 मैचों में 60 विकेट लिए. मोहम्मद शमी कुल 56 विकेट के साथ चौथे नंबर पर रहे.