ग्रेटर नोएडा
प्रतिष्ठित रियल एस्टेट कंपनी वीवीआईपी ग्रुप ने अपने नए प्रीमियम प्रोजेक्ट वीवीआईपी एड्रेसेस का सेक्टर 12, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भव्य शुभारंभ किया। गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रोजेक्ट के एक्सपीरियंस सेंटर, सेल्स और मार्केटिंग ऑफिस का उद्घाटन किया गया। इस प्रोजेक्ट की खासियत इसमें शामिल बॉक्स क्रिकेट स्टेडियम है, जो ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पहली बार किसी हाउसिंग प्रोजेक्ट में जोड़ा गया है।
वीवीआईपी एड्रेसेस को 5 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया गया है, जिसमें 4 हाई-एंड टावर शामिल हैं। इस प्रोजेक्ट में 2995 से 4645 वर्गफुट तक के विशाल अपार्टमेंट उपलब्ध हैं, जो लग्जरी और आधुनिक जीवनशैली को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। 12 फुट ऊंची छतों वाले ये अपार्टमेंट न सिर्फ शानदार डिजाइन पेश करते हैं, बल्कि इनमें अत्याधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। प्रोजेक्ट में ऑल-वेदर स्विमिंग पूल, फिटनेस सेंटर, गेटेड कम्युनिटी और अन्य प्रीमियम सुविधाएं भी शामिल की गई हैं।
इस भव्य कार्यक्रम में राजनीतिक, खेल और प्रशासनिक जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हुईं। पूर्व सांसद एवं जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी, आध्यात्मिक गुरु एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद कृष्णम, यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष युद्धवीर सिंह त्यागी, पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार, गाजियाबाद प्राधिकरण के मुख्य अभियंता एनके चौधरी,वीवीआईपी एड्रेसेस के प्रिंसिपल आर्किटेक्ट,विशाल मित्तल और इंटीरियर आर्किटेक्ट एसके गोयल ने इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इन सभी हस्तियों ने प्रोजेक्ट की भव्यता और सुविधाओं की सराहना की और इसे क्षेत्र के लिए एक नई उपलब्धि बताया।
इस मौके पर वीवीआईपी ग्रुप के सीएमडी, प्रवीन त्यागी ने कहा कि हम वीवीआईपी एड्रेसेस को लॉन्च करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं। यह प्रोजेक्ट ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लग्जरी लिविंग का नया मानक स्थापित करेगा। हमारा उद्देश्य सिर्फ घर बनाना नहीं, बल्कि एक संपूर्ण जीवनशैली प्रदान करना है।
वीवीआईपी ग्रुप के विभोर त्यागी और वैभव त्यागी ने कहा कि हम पारदर्शिता और गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं करते। हमारा लक्ष्य ग्राहकों को सबसे बेहतरीन घर उपलब्ध कराना है।
वीवीआईपी ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड CRM),उमेश राठौर ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को लेकर ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। उन्होंने कहा,वीवीआईपी एड्रेसेस को लेकर होम बायर्स और निवेशकों की रुचि काफी ज्यादा है। यह प्रोजेक्ट अपनी प्रीमियम लोकेशन और अत्याधुनिक सुविधाओं के कारण चर्चा में बना हुआ है।
वीवीआईपी ग्रुप पिछले तीन दशकों से रियल एस्टेट क्षेत्र में अपनी मजबूत पहचान बना चुका है। गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में इस ग्रुप ने कई सफल रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स विकसित की हैं। इस प्रोजेक्ट के लॉन्च के साथ, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्रीमियम हाउसिंग की नई परिभाषा गढ़ी जा रही है।
Go to the casino বিষয়বস্তু: বাবো88: বাংলাদেশের শীর্ষ অনলাইন ক্যাসিনো কেন ববো88 বেছে নেবেন? বাবো88-এ…
Content: Explore Babu88: Your Gateway to Online Entertainment Babu88 Login: Effortless Access to Thrilling Games…
Download Welcome to our comprehensive guide on installing FL Studio 20 with crack. FL Studio…
Download Adobe Premiere Pro, the industry-leading video editing software, is renowned for its professional-grade features…
Download Using a cracked version of Photoshop CC 2018 on a Mac may seem like…
Download htmlMany users seek to download Photoshop 2022 full crack for Mac as an alternative…