शुभारंभ 2024: पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्टे सोसायटी में हुआ शानदार आयोजन
ग्रेटर नोएडा-
पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्टे सोसायटी ने वर्ष 2017 से हर साल शुभारंभ के अवसर पर विशेष थीम पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए। इस वर्ष का आयोजन भी अपने आप में अनोखा और भव्य रहा। यह दो दिवसीय इवेंट था, जिसमें पहले दिन डांस प्रतियोगिता और फैशन शो का आयोजन हुआ, जबकि दूसरे दिन संगीत प्रतियोगिता (वाद्य और बिना वाद्य) का शानदार प्रदर्शन किया गया। यह आयोजन त्रुटिहीन और बेहद यादगार रहा।
इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य आयोजकों की टीम का विशेष योगदान रहा। सुप्रिया पांडे, श्रीमती श्रेष्टा चंद्रा, नेहा यादव, भूमिका तिवारी, वर्षा नेगी, विजिया, और मनोज की टीम वर्क सराहनीय रही।
साथ ही, अशोक चौधरी, श्री गौरव, सोमेश जी, और अशोक बलियान की टीम ने भी आयोजन को सफल बनाने में शानदार भूमिका निभाई। हमारा विशेष आभार आशीर्वाद कंसल्टेंट्स के आशु मुद्गल और मधुर शर्मा को, जिनका सहयोग और मार्गदर्शन इस आयोजन की रीढ़ रहा। हम अपने मुख्य प्रायोजक बीडी ग्रीन और देवी ज्वैलर्स के प्रति आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने शुभारंभ पर विश्वास जताया और इसे संभव बनाया।
हम अपने अन्य प्रायोजकों के प्रति भी हृदय से आभारी हैं, जिनके बिना यह आयोजन अधूरा रहता:
- हबीब्स सैलून पैरामाउंट
- जस प्रोफाइल्स
- अलर्ट सिक्योरिटी
- ए1-सनी फेस्ट
- जयपुरिया स्कूल
- इकारा वाटर सोल्यूशन
- टंबल ड्राय
- रफ्तार टुडे
- दैनिक जागरण
- ब्लू बाउंटी गिफ्ट
- मैकून्स पैरामाउंट
- होम ग्लेज़
- डायनामिक मेडिटेशन
- ग्रीन क्रेन
- इनोवेस्ट टेक्नोलॉजी
आप सभी के विश्वास और सहयोग ने शुभारंभ 2024 को अपार सफलता दिलाई।