Attack On ED Team In West Bengal: बंगाल में ED टीम पर हमला! TMC नेता के घर रेड करने गई थी ED टीम
न्यूज 1 भारत/ कोलकाता
Attack On ED Team In West Bengal: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर समर्थकों ने हमला कर दिया. बंगाल के उत्तरी 24 परगना में ईडी और केंद्रीय सुरक्षा बलों की टीम पर सैकड़ों की भीड़ टूट पड़ी. टीम प्रदेश के राशन घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के घर जांच के लिए गई थी. इस हमले में मीडिया की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई है. कई मीडियाकर्मियों पर भी हमला किया गया जिसमें पत्रकार और कैमरापर्सन घायल हो गए.
आरोप है कि टीएमसी नेता शाहजहां शेख के सैकड़ों समर्थकों ने ईडी और अर्धसैनिक बलों की टीम को घेर लिया और हमला कर दिया. हमले के बीच घटनास्थल पर मौजूद मीडिया के कई वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई. एक रिपोर्टर के साथ मारपीट की गई और उनकी कार और कैमरे को तोड़ दिया गया. समर्थकों के हमले के चलते टीएमसी नेता पर छापेमारी नहीं की जा सकी.
विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री और अन्य संबंधित अधिकारियों से गंभीर स्थिति का संज्ञान लेने की मांग की. साथ ही इस अराजकता को कुचलने के लिए उचित कार्रवाई करने को कहा. इसके साथ ही, उन्होंने आरोप लगाया कि हमले में रोहिंग्या भी शामिल हो सकते हैं.
हमले पर राजनीति हो गई शुरू (Attack On ED)
उधर, पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि जिनके खिलाफ ईडी के पास शिकायत गई है और भ्रष्टाचार के आरोप हैं. यह स्वाभाविक है कि ईडी उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. यह बिल्कुल साफ है. पश्चिम बंगाल के संदेशखली में ईडी पर हुए हमले से साफ है कि रोहिंग्या राज्य में कानून-व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. वहीं, टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि ईडी और सेंट्रल एजेंसी के लोग लोगों को उकसाते हैं. इसी के चलते इस तरह की घटनाएं होती हैं.