बिहार के शिक्षा मंत्री ने मंदिर को कहा ‘गुलामी का रास्ता’, लालू के पार्टी के विधायक के बिगड़े बोल, और क्या कहा…
न्यूज 1 भारत/ पटना
बिहार के शिक्षा मंत्री और लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर ने फिर से विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मंदिर गुलामी का रास्ता है, जबकि शिक्षा का मार्ग प्रकाश का है. फते बहादुर के बयान का समर्थन करते हुए प्रदेश सरकार के मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि उन्होंने अपनी नहीं, बल्कि हमारी मां सावित्री बाई फुले की बात को ही दोबारा कहा है. बता दें कि हाल ही में RJD के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने भी मां सरस्वती को लेकर विवादित बयान दे दिया था. फतेह बहादुर ने सबसे पहले मां दुर्गा पर भी विवादित बयान दिया था. इसका अच्छा खासा विरोध हुआ था.
बिहार के शिक्षा मंत्री और विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले चंद्रशेखर ने एक बार फिर से ऐसा बयान दिया है जो विवादों में है. उन्होंने कहा, ‘मंदिर का रास्ता गुलामी का होता है, जबकि शिक्षा का रास्ता प्रकाश का होता है. फते बहादुर (RJD विधायक) ने अपनी बात नहीं कही, बल्कि हमारी मां सावित्रीबाई फुले की बात को ही दोबारा कहा है.’ लालू यादव की पार्टी के विधायक और बिहार के मंत्री चंद्रशेखर रोहतास के डेहरी में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. समारोह में उन्होंने मंदिर को लेकर विवादित बयान दे डाला. उन्होंने फते बहादुर के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि मंदिर गुलामी का रास्ता होता है. वहीं, स्कूल का रास्ता प्रकाश की ओर लेकर जाता है.
आगे बोले…‘एकलव्य का बेटा अंगूठा नहीं देगा’
बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यहीं पर नहीं रुके. उन्होंने आगे और भी बहुत कुछ कहा, कहा कि ‘फते बहादुर ने अपनी बात नहीं बोली, बल्कि उन्होंने तो माता सावित्रीबाई फुले की बात को दोहराया है. षड़यंत्रकारियों ने उनके गले की कीमत लगा दी है.’ अब एकलव्य का बेटा अंगूठा दान नहीं देगा. शहीद जगदेव प्रसाद का बेटा भी आहुति नहीं देगा. अब वह समय गया, अब वह आहूति लेना जानता है. षड्यंत्रकारी याद रखें कि बहुजन लोगों का इतना पसीना बहेगा कि चारो ओर समंदर बन जाएगा और विरोधी सात समंदर पार पहुंचे नजर आएंगे.
रामचरितमानस को लेकर दिया था विवादित बयान
बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का विवादों से बहुत पुराना नाता रहा है. पिछले साल उन्होंने रामचरित मानस को लेकर भी एक विवादित बयान दिया था. एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि रामचरित मानस में पोटेशियम साइनाइड है, जब तक यह ऐसे ही रहेगा तब तक लगातार इसका विरोध करते रहेंगे. मंत्री इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने रामचरितमानस अरण्य कांड की चौपाई पूजहि विप्र सकल गुण हीना शुद्र न पूजहु वेद प्रवीणा को लेकर कहा कि यह क्या है?