मुख्तार अंसारी के करीबी के हॉस्पिटल पर चला बाबा का बुल्डोजर, लखनऊ में हुआ एक्शन, ऐसे गिरी इमारत
न्यूज 1 भारत/ लखनऊ
bulldozer hits hospital close to Mukhtar Ansari:
बांदा जेल में बंद पूर्वांचल के कुख्यात माफिया मुख़्तार अंसारी के करीबी बिल्डर सिराज अहमद के खिलाफ बड़ा एक्शन हुआ है. शुक्रवार सुबह लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने सिराज के आलिशान FI अस्पताल को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया. इससे पहले 24 दिसंबर को अस्पताल को सील कर खाली करवाया लिया गया था.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच LDA की टीम बुलडोज़र लेकर पहुंची और अवैध अस्पताल को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. अस्पताल के साथ ही बनी FI टावर बिल्डिंग भी सिराज अहमद की है. माना जा रहा है कि इस पर भी जल्द एक्शन होगा. LDA ने FI टॉवर के दो फ्लोर को पूरी तरह से अवैध घोषित किया है. LDA ने इसको तोड़ने का नोटिस भी जारी कर दिया है. बताया जा रहा है कि अब जल्द ही इस पर भी बुलडोजर चलाया जाएगा. अधिकारियों क अनुसार आठवें और 9वें फ्लोर पर बने 24 फ्लैट्स और एक पेंट हाउस को बिना नक़्शे के बनाया गया है. जिसके बाद फ्लैट ओनर्स ने इसपर नाराजगी जताई थी. फ्लैट्स ओनर का कहना है कि जब अपार्टमेंट बन रहा था तब LDA के अधिकारी क्या कर रहे थे?
आपको बता दें कि मुख़्तार अंसारी के करीबी बिल्डर शोएब इकबाल, मोनिस इकबाल, सिराज अहमद और माइकल के खिलाफ कैसरबाग थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है. मोनिस को जेल भेजा जा चुका है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश भी की जा रही है.