24 घंटे में कोरोना ने इतने लोगों की ले ली जान, अब फिर सताने लगा डर, डॉक्टर दे रहे सलाह…
न्यूज 1 भारत/ नई दिल्ली
ठंड बढ़ने के साथ ही कोरोना के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पूरे विश्व में ही कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस बार यह खतरा एक नए वेरिएंट का हो रहा है, जो काफी तेजी से फैल रहा है. इस नए वेरिएंट को लेकर कई लोगों को डर सता रहा है क्या इसी तरह से इसके मामले बढ़ते रहेंगे? देखते ही देखते जेएन-1 के मामले 500 से भी अधिक हो गए हैं. सबसे ज्यादा मामले दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक से मिल रहे हैं.
देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान पूरे देश में कोरोना के कुल 761 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में 12 लोगों की मौत भी हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के एक्टिव मामले 4,334 तक पहुंच गई है. कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. 3 जनवरी तक JN.1 के 541 मामले सामने आ चुके है. कोरोना का यह नया वेरिएंट 11 राज्यों तक फैल चुका है.
केरल में JN.1 के कुल 148 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा गोवा से 47, गुजरात में 36, महाराष्ट्र में 32, दिल्ली में 15, कर्नाटक में 199, राजस्थान से 4, तेलंगाना से 2 और ओडिशा से एक-एक मामला सामने आ चुका है.
क्या कहते हैं डॉक्टर, कब कम होगा खतरा
हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि सर्दियों के दौरान हमारी इम्यूनिटी कम हो जाती है. कई तरह के वायरस फैल रहे हैं और इन्हें वायरस का कॉकटेल कहा जाता है. इन्फ्लूएंजा और कई तरह के रेस्पिरेट्री इन्फेक्शन हो जाते हैं. ओमिक्रोन के जो सब वेरिएंट दिखाई दे रहे हैं और जिस तरीके से फैल रहे हैं, उसी के चलते मामले लगातार बढ़ रहे हैं, हालाकि घबराने कि जरूरत नहीं है.
जेएन-1 के मामले पूरे विश्व में तेजी से फैल रहे है. ट्रेंड की बात की जाए तो हर साल ठंड में मामले बढ़ते है. ऐसे में बहुत ज्यादा जरूरी है कि अपने लक्षणों को समझें और ख्याल रखें. आने वाले समय में मामले कम हो सकते हैं. सीनियर अखिलेश यादव ने कहा कि कई राज्यों में जेएन-1 के मामले देखें जा रहे हैं. जिन लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है या मौत हुई है तो उसमें कोरोना का रोल बहुत कम है. उन मरीजों को और भी बीमारियां थी, जिसके चलते उनकी मृत्यु हुई हैं.
भारत और राज्य सरकारों की तरफ से तैयारी पूरी है. सरकार अलर्ट पर है. अभी घबराने की जरूरत नहीं है. सावधानी बरतने की जरूरत है.