Indigo flight Viral Video: प्लेन हुआ 13 घंटे लेट, यात्री ने कैप्टन को कूटा, वायरल हुआ वीडियो
न्यूज 1 भारत/ नई दिल्ली
(Indigo flight Viral Video) कोहरे के बीच लगातार देरी से चल रही उड़ानों का असर यात्रियों पर दिखाई दे रहा है. सबसे बड़ी डोमेस्टिक फ्लाइट्स में से एक इंडिगों के खिलाफ शिकायतों का अंबार सोशल मीडिया पर दिखाई दे रहा है. तमाम प्लेटफार्म्स पर इंडिगो के प्रति लोगों का गुस्सा बाहर आ रहा है. इसी बीच एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है. X (पूर्व ट्विटर) पर Capt_ck नाम के हैंडल से यह वीडियो शेयर हुआ है. वीडियो में पैसेंजर द्वारा पायलट को थप्पड़ मारते देखा जा सकता है.
वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, “पैसेंजर ने हवाई जहाज के अंदर पायलट को उस वक्त थप्पड़ मार दिया जब वह उड़ान में देरी की घोषणा कर रहा था. यह शख्स सबसे पिछली कतार में से दौड़ता हुआ नजर आया और कैप्टन को थप्पड़ मार दिया…अविश्वसनीय.”
थप्पड़ मारने वाले युवक की हो गई पहचान (Indigo flight Viral Video)
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुलिस ने इंडिगो एयरलाइंस के पायलट को थप्पड़ मारने वाले यात्री की पहचान भी कर ली है. आरोपी यात्री की पहचान साहिल कटारिया के रूप में की गई है. एयरपोर्ट पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
एयरपोर्ट पुलिस ने बताया कि, इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E 2175 को दिल्ली से गोवा के लिए रवाना होना था. कुछ वजहों से यह फ्लाइट करीब 13 घंटे लेट हो गई. जब पायलट इसके बारे में यात्रियों से बात करनी चाही, तो आरोपी साहिल कटारिया ने पायलट को थप्पड़ जड़ दिया. घटना रविवार शाम करीब 7 बजे की बताई जा रही है.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट (Indigo flight Viral Video)
जिस पायलट पर यात्री ने हमला किया, उनका नाम अनूप कुमार है. वह फ्लाइट के को-पायलट थे. आरोपी साहिल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 323/341/290 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है.