Delhi Liquor Scam: कोर्ट में एकसाथ पेश हुए संजय सिंह व सिसोदिया, पहली बार कुछ ऐसा हुआ, कोर्ट से मिली है राहत
न्यूज 1 भारत/ नई दिल्ली
दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की पहली बार एक साथ कोर्ट में पेशी हुई. दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि आज खत्म हो रही है. उन दोनों को पुलिस ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. कोर्ट आज क्या फैसला देता है. हालांकि संजय सिंह को थोड़ी राहत मिली है.
पिछले दिनों केस में जेल में बंद संजय सिंह को बड़ी राहत मिली थी. संजय को राज्यसभा चुनाव लड़ने के लिए कोर्ट ने फॉर्म में हस्ताक्षर करने की अनुमति दी थी. 19 जनवरी को होने वाले रास चुनाव के लिए अदालत ने उन्हें नामांकन पत्र भरने की भी अनुमति दे दी. वे इन दिनों जेल में बंद हैं. आप ने फिर से उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है.
फरवरी में गिरफ्तार हुए थे मनीष सिसोदिया
आबकारी नीति घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया बीते करीब एक साल से जेल में हैं. उन्हें पिछले साल फरवरी में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. बाद में उन्होंने दिल्ली की आप सरकार में उपमुख्यमंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया था. शराब घोटाला 2021-22 में आबकारी नीति से संबंधित है. दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने इसे लागू किए जाने के संबंध में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. इसके तुरंत बाद 2022 में आप सरकार ने इसे रद्द कर दिया था.
अक्टूबर में जेल भेजे गए थे संजय
शराब घोटाला केस में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े आरोपों के चलते संजय सिंह को चार अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था. ईडी ने आरोप लगाया है कि संजय सिंह ने आबकारी नीति 2021-22 बनाने और लागू करने में अहम भूमिका निभाई थी. इससे शराब निर्माताओं और विक्रेताओं ने रिश्वत के बदले लाभ लिया. संजय सिंह ने इस आरोप को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है. आप ने आरोप लगाया कि उसके नेताओं को बदले की राजनीति के चलते निशाना बनाया जा रहा है.